नमस्कार दोस्तों आज में आपको बताने जा रहा हूँ MI कम्पनी द्वारा निर्मित MI NOTEBOOK 14 लेपटॉप के बारे में जो आज लॉन्च हुआ है में आपको बताउँगा कि ये लेपटॉप कैसा है इस लेपटॉप में क्या क्या चीजें ऐसी है जो इस MI NOTEBOOK 14 लेपटॉप को प्रभावशाली बनाती है तो आइये दोस्तों जानते है MI NOTEBOOK 14 लेपटॉप के बारे में
पहले तो में आपको बता दु कि MI कम्पनी ने दो लेपटॉप अलग-अगल प्रोसेसर के साथ निकाले है जिसमें से एक लेपटॉप I5 प्रोसेसर के साथ और वही दुसरी और I7 प्रोसेसर के साथ डिजाइन किया है पहले बात करते हैं I5 प्रोसेसर वाले MI NOTEBOOK 14 लेपटॉप कि
MI NOTEBOOK 14 WITH I5 प्रोसेसर
1. MI NOTEBOOK 14 लेपटॉप सबसे पहले बात करते हैं इसके प्रोसेसर कि जो कि अभी चल रही है 10th Generation Intel Core का I5 प्रोसेसर है जो कि बहुत पावर फुल है और 4.2 GHz कि स्पीड से का करता है यह एक मल्टी कोर प्रोसेसर है अब बात करते हैं इसके ग्राफिक के जो कि 2GB GDDR5 NVIDIA MX250 का ग्राफिक है जो कि गेमिंग के लिये और ऐडीटीग के लिए नोर्मल युज के लिये अच्छा है
अब बात करते हैं इसकी स्टोरेज कि 512GB SATA SSD है जो कि और लेपटॉपओ कि तुलना में कम है
अब चलते हैं इसकी RAM पर जो कि हैं 8GB DDR4 RAM जो कि ठिक-ठाक है अब बात करते हैं इसकी डिसप्ले कि जो कि है Full HD Anti-glare Display 35.56cm (14) है और इसका जो SOUND है वो Stereo Speakers + DTS Audio Processing है और अब बात करे है इसके वजन कि जो है 1.5kg Light & Sleek और अब कम्पनी ने इस लेपटॉप कीमत रखी है वो है RS.41,999
MI NOTEBOOK 14 WITH I7 प्रोसेसर
2. अब बात करते हैं इसी कम्पनी के MI NOTEBOOK 14 लेपटॉप कि जो I7 प्रोसेसर के साथ है इस लेपटॉप का प्रोसेसर भी 10th generation का है Intel® Core™ i7-10510U Processor
1.8GHz quad-core with boost clock (up to 4.9GHz) ये 4.9 GHz कि स्पीड से बूस्ट हो सकता है और इसके ग्राफिक कि बात कि जाऐ तो वो है NVIDIA® GeForce® MX350
Video Memory Size - 2GB GDDR5 VRAM
इसमें भी वही है ज्यादा HIGHT QUILTY के सोफ्टवेयर नहीं चला सकते और जो इसका DISPLAY है वो 35.56cm(14) Full HD (1920 x 1080) Anti-glare 16:9
Horizon Display
91 % screen-to-body ratio
178° Wide-viewing Angle है अब बात करते है इसकी RAM कि जो है 8GB 2666MHz DDR4 RAM कि अब बात करते है इसकी STORGE कि जो 512GB PCI Express Gen 3 NVMe SSD
3000 MB/s कि Sequential Read, 1800 MB/s Sequential Write Speed
512GB SATA 3 SSD
600 MB/s Speed कि है
इसका SOUND 2x2W Stereo Speakers
DTS Audio Processing App Support
3.5mm headphone jack का है और इन दोनों लेपटॉप का BETTRY BACKUP 10 HOURS का है और इसका PRICE जो कम्पनी ने रखा है वो RS.54,999 है
ये दोनों ही लेपटॉप मेटल बॉडी के है और इन दोनों लेपटॉप का बेटरी बेकप 10 Hours है
आपको इन दोनों लेपटॉप मे से कौन-सा अच्छा लगा कृपया COMMENT में बताइये
आ


No comments:
Post a Comment