Desktop
ये एक simple सी choices में से एक है, और इससे आपके cost में बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा. और खर्च में भी, जो शायद अभी आपको नहीं पता चलेगा. but इससे कुछ ज्यादा फर्क नहीं है
Laptop
But अगर आपको small hardware में बहुत से components को store करना है, और उसे ले कर एक जगह से दूसरी जगह जाना है, तो laptop better है.
Computer का Processor
एक new computer लेते समय processor के बारे में कुछ बाते जरुर पता होनी चाहिए
अगर आपको एक fast computer चाहिए, जो की programs को बहुत तेज़ी से Run करवाऐ, tasks को बहुत जल्दी करता है, और आपको wait नहीं करवाता, तो आपको सबसे strongest processor लेना चाहिए. और कौन ऐसा नहीं चाहता.
Dual Core – home use
i3 Processor – office /work
i5 Processor -gaming
i7 Processor
Ram
1. आज के time में RAM को Gigabytes में measure किया जाता है.
2. ज्यादा RAM होने से आपका computer ज्यादा files store कर के भी speed maintain करता है.
3.RAM में बहुत काम data store किया जा ससकता है
2 GB RAM – Normal use for dual core
4 GB RAM – Medium use के I5 and I3 के साथ use कर सकते है.
8 GB RAM – Professional use
Hard Drive
हर computer को data store की जरुरत होती है,क्योंकि RAM जो save करेगा वो hard drive में जाता है. आप computer में बहुत चीज़ें store करना चाहेगे तो जितना हो सके, उतने ज्यादा Gigabytes या Terabytes का hard drive लें.अगर आप अपने computer पे बहुत से applications रखना चाहते हैं, और ज्यादा media नहीं रखना चाहते, तो कम memory वाला hard drive लें, और पैसे बचाएँ. अगर आप एक fast computer खरीदना चाहते हैं, और आपके पास money भी है तो ज्यादा memory वाले hard drives या flash hard drives का use करें.
Graphics
Computer बनाने वाले अपने computer की screen पर हमेशा stickers लगाते हैं, की उसने कौन-सा graphic card computer में use किया जैसे की AMD और NVIDIA graphics cards. हम में से ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते, आपको gaming और heavy software के लिए, graphic card का selection करना होता है
No comments:
Post a Comment